About

प्रिय पाठकों,

मैं अनिता अग्रवाल हिन्दी कहानियाँ लिखने का शौक रखती हूँ। मैं हर गुरुवार को प्रातः काल 6 बजे एक नई कहानी (आत्मलिखित) प्रकाशित करती हूँ और अगर कोई एक ही कहानी को दो भागों में प्रकाशित करना पड़ता है तो उस कहानी का पहला भाग गुरुवार व दुसरा भाग शुक्रवार को प्रकाशित किया जाता है। मैं आप लोगों की रुचियों को देखते हुए हर विषय पर कहानी लिखती हूँ जिससे आपको कहानी पढ़ने में आनंद और उत्साह बना रहे। मैंने कुछ सालों पहले कुछ कहानियाँ, कविताएं व एक उपन्यास लिखी थी जिनमे से कुछ कहानियाँ व कविताएं पत्रिकओं व अखबारों में प्रकाशित भी हुए थे। किन्तु मुझे कभी खुद से प्रकाशित करने का मौका नही मिला इसलिए अब मैं Tales For Life पर लिखती हूँ। मैं अपनी कहानियों के प्रति ज्यादा भावुक होने के कारण अक्सर मेरी कहानियाँ 1000 शब्दों से ज्यादा हो जाती है। किंतु जब 3000 शब्दो से ज्यादा होती है तो उस कहानी को भागों में बाँट देती हूँ। मेरा हमेशा से लक्ष्य रहता है कि आपतक अच्छी कहानियाँ पहूँचा सकूँ।

तो आईये चलें साथ मिलकर इस सफर में, ‘Tales For Life– सफर ज़िन्दगी का…‘

हर Thursday (गुरूवार) को हमारी नई कहानी अपने email पर प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर email डालकर subscribe जरुर करें…

धन्यवाद!

 

Our Schedule (अनुसूची):

Thursday: पहला भाग या पूरी कहानी केवल हमारी website पर लिखित व विडियो के रूप में।

Friday: आखरी भाग केवल हमारी Website पर।

Sunday: कहानी कि विडियो YouTube पर भी।


For Business enquiries mail me at admin@talesforlife.com or you can contact me directly from Contact Us page.

Like Our Facebook Page

Subscribe to Our YouTube channel

4 thoughts on “About

  1. Very Nice Mam,
    I will wait for all stories and If it can be possible i will share all these stories.
    Keep It Up.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *